hyderabad: Even as scientists are busy trying to decode the potential lethality of the double mutant Covid strain B.1.617, a team of researchers from Hyderabad and Ghaziabad has found that the mutant of the novel coronavirus is 10 to 1,000 times more infectious than certain strains now in circulation. This mutant appears to be fuelling the second wave of Covid-19 in certain pockets.Watch video,
देश में तेजी से फैलती कोरोना की दूसरी लहर अपना भयानक रूप दिखा रही है. ऐसे में वायरस के नए 'डबल म्यूटेंट' वेरिएंट ने इन दिनों पूरे देश में जमकर तबाही मचाई है. जहां एक तरफ वैज्ञानिक डबल म्यूटेंट के संभावित खतरे को कम करने में व्यस्त हैं तो दूसरी तरह से हैदराबाद और गाजियाबाद के शोधकर्ताओं की एक टीम ने पाया है कि नोवल कोरोना वायरस का N440K वैरिएंट मौजूदा स्ट्रेन का सबसे खतरनाक है और 10 से 1,000 गुना ज्यादा संक्रमण फैलाता है.देखें वीडियो
#CoronaMutant #CoronavirusIndia #N440K